00 गाजियाबाद के बाग वाली कॉलोनी में 69 लोगों ने किया महादान
गाजियाबाद के बाग वाली कॉलोनी में 69 लोगों ने किया महादान

अमर उजाला फाउंडेशन, देवभूमि उत्तरांचल समाज कल्याण समिति और एमएमजी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान-महादान अभियान के तहत रविवार, 24 जुलाई, 2016 को गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित बाग वाली कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता के.के. शुक्ला ने युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रातः 10 बजे से आयोजित शिविर में शहर की दूरदराज कालोनियों से आए कुल 69 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कियाl इसमें चौधरी मोड़, अशोक नगर, नेहरू नगर, नंदग्राम के साथ ही बाग वाली कॉलोनी के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में गाजियाबाद जिला अस्पताल- एमएमजी के ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। बता दें कि अमर उजाला फाउंडेशन का यह 22वां शिविर था। अब तक लगाए गए कैंप में एक हजार से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। रक्तदान करने कोई पहली बार पहुंचा तो कोई 14वीं बार रक्तदान के प्रति युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। शिविर में बहुत से लोग ऐसे थे जो पहली बार रक्तदान करने पहुंचे, जबकि कुछ ऐसे भी रहे जो चौथी, पांचवीं बार रक्तदान कर रहे थे।

अमर उजाला में रक्तदान के फायदे पढ़कर कैंप में रक्तदान करने पहुंचा हूं। पहले रक्तदान के प्रति कई भ्रम थे जिसे अमर उजाला ने तोड़ दिया, रक्तदान कर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। - इंद्रजीत चौधरी,

बहुत दिनों से रक्तदान करने की इच्छा थी, अखबार में जब कैंप के बारे में पढ़ा तो रक्तदान करने चला आया। रक्तदान कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। - ऐना सिंह, बाग वाली कॉलोनी

अखबार में रक्तदान की खबर पढ़कर शिविर में पहुंचा। यह 5वीं बार है जब मैं रक्तदान कर रहा हूं। इससे बेहद संतुष्टी मिलती है। - गोपी श्रीवास्तव, नंदग्राम

रक्तदान से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि जीवन की कई बाधाएं भी दूर होती है। अमर उजाला इस तरह के शिविर लगाकर सराहनीय कार्य कर रहा है। - नवीन भट्ट, बाग वाली कॉलोनी

पिछले कई वर्षों से लगातार रक्तदान कर रहा हूं। चार से छह माह बाद ही जब भी कोई कैंप लगता है रक्तदान करने पहुंच जाता हूं। मेरे स्वस्थ शरीर के पीछे मेरे रक्तदान का नियम सहयोगी है। इस तरह अब तक 13 बार रक्तदान कर चुका हूं। अमर उजाला के कैंप में 14वीं बार रक्तदान कर रहा हूं। - सचिन चौधरी, बाग वाली कालोनी  

Share:

Related Articles:

0