00 बांदल घाटी में आयोजित समर कैंप में बच्चों का किया गया मार्गदर्शन
बांदल घाटी में आयोजित समर कैंप में बच्चों का किया गया मार्गदर्शन

अमर उजाला फाउंडेशन, तिमली विद्यापीठ और उत्तरांचल एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान में देहरादून (उत्तराखंड) के बांदल घाटी स्थित सरखेत गांव के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में क्षेत्र के आस-पास के छह गांवों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। समर कैंप के पहले दिन बच्चों को करियर से संबंधित जानकारी दी गई।

कैंप में बच्चों को बताया गया कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। कैंप में करियर काउंसलर पारुल, प्रियंका और अशोक ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए निरंतर प्रयास जरूरी है। युवा लक्ष्य निर्धारित कर उस क्षेत्र में आगे बढ़ें और किस क्षेत्र में करियर बनाना है, इसके लिए शुरुआती कक्षाओं से ही विषयों का ध्यान रखें। कैंप में प्रतिभाग के लिए पहुंचे बच्चों ने बताया कि बांदल घाटी क्षेत्र में पहली बार इस तरह का कैंप आयोजित किया गया है। शिविर का शुभारंभ बुधवार, 8 जून, 2016 से किया गया और यह कैंप 11 जून तक चलेगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग करियर संबंधी जानकारी देंगे।    

 

Share:

Related Articles:

0