00 राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर अलीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन।
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर अलीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन।
अलीगढ़। रक्तदान महादान के ध्येय वाक्य के साथ एक अक्तूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। शहर में दो स्थानों पर (देवत्रय हॉस्पिटल, रामघाट रोड और मलखान सिंह जिला अस्पताल) किया जाएगा। देवत्रय अस्पताल में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सहयोग से शिविर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। देवत्रय अस्पताल के सीएमओ डॉ. आरएस अग्रवाल ने बताया कि ब्लड बैंक की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। यहां पर एएमयू के जवाहर लाल नेहरू ब्लड बैंक के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. सुहेल अब्बासी ने बताया कि ब्लड देने वाले की पांच प्रकार की जांच की जाएगीं। इनमें एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, मलेरिया आदि की जांच शामिल हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम डोनर की जांच भी करेगी।
 
मलखान सिंह जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। जिला अस्पताल में इस अवसर पर कुछ संस्थाओं का सम्मान भी किया जाएगा। यहां पर रक्तदान शिविर में मां सेवा समिति भी सहयोग कर रही है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार पोरवाल ने कहा है कि रक्तदान से शरीर पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। एक स्वस्थ व्यक्ति को तीन महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए। एक व्यक्ति का दान किया गया रक्त चार व्यक्तियों की जान बचा सकता है। जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर के लिए ब्लड बैंक के यतेंद्र सिंह, वीरपाल सिंह, श्याम शर्मा, अरविंद, प्रीती गुप्ता आदि तैयारियों में जुटे हैं।
Share:

Related Articles:

0