00 मो. वसीम ने चेहरे की खूबसूरती के बदले देखा दिल की खूबसूरती
मो. वसीम ने चेहरे की खूबसूरती के बदले देखा दिल की खूबसूरती

कानपुर के चमनगंज निवासी मो. वसीम ने चेहरे की खूबसूरती के बदले दिल की खूबसूरती पसंद की और देखते ही देखते सबके लिए मिसाल बन गए। वसीम ने गुरुवार, 15 दिसम्बर, 2016 को तेज़ाब हमले से पीड़ित ढकनापुरवा निवासी सबीना से इस्लामिक रीति-रिवाज से शादी की। सबीना ने वर्ष 2004 में महज 16 साल की उम्र में जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द झेला था। उनके चेहरे और पूरे शरीर पर एक सिरफिरे ने तेजाब फेंक दिया था, सिर्फ इसलिए क्योंकि सबीना ने उससे शादी करने से इंकार किया था। उस हमले में सबीना की आंखें और बाल जल गए थे।

इस हमले ने सिर्फ सबीना की खूबसूरती ही नहीं जलाई, बल्कि जिंदगी के तमाम पहलुओं को भी बदसूरत कर दिया था। तब से लेकर आज तक सबीना की आठ बार सर्जरी हुई, लेकिन उसकी खूबसूरती न लौट पाई। इसके बावजूद वसीम ने सबीना के दिल को पढ़ा और उससे निकाह करने का फैसला लिया। गुरुवार को महिलाओं के हित के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था सखी केंद्र ने सबीना व वसीम की शादी कराई। वसीम कैटरिंग का काम करते हैं। उनकी पहले एक शादी हो चुकी है और पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं। वह बताते हैं कि उनकी पहली पत्नी खूबसूरत थी, लेकिन किसी दूसरे के लिए उसने अपनों को छोड़ दिया। सबीना को उनके बच्चे भी बेहद प्यार करते हैं और सबीना भी उनसे बेहद प्यार करती हैं। इसलिए उन्हें अपनी जिंदगी में सबीना से खूबसूरत लड़की शायद कभी नहीं मिल सकती थी।

सबीना पर हुए तेज़ाब हमले से पूरे देश में खलबली मच गई थी। सखी केंद्र की नीलम बताती हैं कि वारदात उस समय हुआ जब सबीना अपने घर के बाहर बैठी थी। उस दौरान इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस मामले को दबाने में जुटी थी। चार दिन तक कोई एफ.आई.आर. तक दर्ज नहीं हुई थी। सखी केंद्र के हस्तक्षेप पर सबीना की आवाज बुलंद हुई, तो अधिकारी हरकत में आएl वर्षो से सबीना को न्याय दिलाने के लिए नीलम और सखी केंद्र की सभी महिलाएं कोर्ट में जंग लड़ रही हैं। सबीना बताती हैं कि 2004 में उनसे एक गुंडा रोज शादी के लिए दबाव बनाता था। शादी से इंकार करने पर वह घरवालों को धमकी देने लगा। घरवाले उसके दबाव में आ गए और शादी के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगने लगे। एक दिन नशे में चूर युवक ने इस बात को भी नहीं माना और सबीना पर एसिड फेंक दिया। सबीना कहती हैं कि उन्हें उस हमले के बाद कभी उम्मीद न थी कि उनकी खुशियां फिर से लौटेंगी, लेकिन वसीम ने इसे हकीकत कर दिखाया।
Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।