00 कानपुर के स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला।
कानपुर के स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला में प्रश्न पूछता छात्र।
कानपुर। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार को काकादेव के स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला लगाई गई। यहां पहुंचे एसएसपी शलभ माथुर ने बेहतर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था से जुड़े बच्चों के सवालों के जवाब दिया। एसएसपी ने बच्चों को हर तरह के खतरों से अलर्ट रहने की सीख दी। बच्चों ने साइबर क्राइम को रोकने, आपदा प्रबंधन, वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था में बरती जाने वाली सावधानियां समेत सांप्रदायिक तनाव में पुलिस की भूमिका जैसे गंभीर सवाल पूछे।
 
एसएसपी ने बताया कि सांप्रदायिक तनाव में पुलिस की भूमिका बेहद संवेदनशील होती है। पत्थर खाने के बाद भी पुलिस को ज्यादा सख्ती नहीं करनी होती है, जिससे कि उस नागरिक का नुकसान न हो। कहा कि पुलिस भी समाज से निकलती है। उनके आचरण और व्यवहार को बेहतर करने की ट्रेनिंग होती है। हर व्यक्ति पुलिस को अपने हिसाब से समझता है। शिविका गुुप्ता, नंदनी मनरल, गौरान्वी बाजपेई, शोभित शर्मा, हरमीत कौर, हर्ष पांडेय, जय वर्धनम, रोहन भाटिया और सार्थक सेठ आदि स्टूडेंटों ने सवाल पूछे। इस दौरान प्रिंसिपल प्रेरणा मुसद्दी, स्कूल सेक्रेटरी रोहित मुसद्दी, प्रबंधक ब्रजेश सिंह समेत शिक्षिका गीतिका सिंह, शाफिया, प्रेरणा, राजेश कौशिक, अनुराधा खन्ना आदि मौजूद रहीं।
Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।