अतरौली (ब्यूरो)। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि: शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 196 मरीजों की विभिन्न प्रकार की रक्त जांच हुई। इसके साथ ही अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से ही नि: शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में शहर व देहात क्षेत्र से मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। अवंतीबाई चौराहा स्थित सीएचसी में बुधवार को सुबह 11 बजे अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से लगाए गए जांच शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉ. एके राय ने किया। उन्होंने शिविर का निरीक्षण कर मरीजों से जानकारी ली और विभिन्न प्रकार की जांचों के बारे में भी जाना।
सीएचसी में रजिस्ट्रेशन के बाद मरीजों का चेकअप शुरू किया। चिकित्सकों की सलाह पर मरीजों की जरूरत के हिसाब से रक्त जांचें कराई गई। सीएमओ के साथ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ, डिप्टी सीएमओ डॉ. दुर्गेश भी थे। अमर उजाला की पहल सराहनीय है। बाजार में इस तरह की जांचें काफी महंगी पड़ती हैं। उम्मीद है कि अमर उजाला आगे भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा। - मीना कुमारी, मरीज नगला गुलाब - अमर उजला के इस जांच शिविर का आशा कार्यकत्रियों ने भी लाभ उठाया। कई आशाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अमर उजाला की पहल बहुत बढ़िया है। - संतोष देवी, आशा काजिमाबाद - पैसे के अभाव में गरीब आदमी जांचें नहीं करा पाता है। लेकिन अमर उजाला गरीबों की बीच उनका हमदर्द बनकर पहुंचा। फ्री में कई प्रकार की जांचें की जो कि सराहनीय है। - शिप्रा, मरीज, गाजीपुर इस तरह के आयोजन पहले कभी नहीं हुए हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी अमर उजाला इस तरह की पहल करके गरीब लोगों की मदद करेगा। - रामवीर सिंह, मरीज श्यामपुर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सीएचसी में लगाया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य कैंप डॉक्टरों ने भी देखी लैब अमर उजाला फाउंडेशन की अत्याधुनिक रक्त परीक्षण लैब को देखने के लिए सीएचसी के डॉक्टर भी उत्साहित दिखे। सीएमओ डॉ. एके राय ने लैब की जानकारी लेने के बाद सीएचसी में भी अत्याधुनिक लैब शीघ्र लगवाने की बात कही। शिविर में यह हुईं जांचें शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, सीरम विलरुबिन, डेंगू एनएस1, एचबीएसएजी, एचआईवी, मलेरिया, टाईफिडॉड की जांच की गई। एनीमिया के एक दर्जन मरीज अमर उजाला फाउंडेशन के शिविर में जिन 59 लोगों की खून की जांच हुई उनमें से 12 एनीमिया जबकि 3 ब्लड शुगर के मरीज पाए गए। सीएचसी डॉक्टर-कर्मचारियों का रहा सहयोग शिविर में सीएचसी अधीक्षक डॉ. कुलदीप राजपुरी, डॉ. विनोद, डॉ. कोमल, डॉ. सतीश, डॉ. मुनेंद्र कुमार, डॉ. सुधीर मौर्या, सुमित कुमार वार्ष्णेय, वाईएस यादव, सलीम अहमद, कपिल कुमार, संजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, महिला चिकित्सक डॉ. लुबना कौशर, डॉ. उजमा खातून, डॉ. अदिति, ओपी सिंह, राजन सिंह आदि का भी सहयोग रहा। जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी हर पहल में स्वास्थ्य विभाग हमेशा आगे बढ़कर काम करता है। अमर उजाला की यह पहल सराहनीय है। भविष्य में इस तरह के किसी भी आयोजन में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग मिलेगा। - डॉ. एके राय, सीएमओ