उत्तराखंड के देहरादून स्थित बांदल घाटी के आपदा प्रभावित स्कूली बच्चों को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 17 जनवरी, 2017 को गर्म कपड़े वितरित किए गए। राजकीय पूर्व माध्यमिक विधालय सरखेत में आयाजित कार्यक्रम में फाउंडेशन की ओर से 33 स्कूली बच्चों को गर्म ट्रैक सूट प्रदान किए गए।
गौरतलब हो कि कुछ वर्ष पूर्व बांदल घाटी में प्रकृति ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद से ही अमर उजाला फाउंडेशन इन क्षेत्रों में शिक्षा सविधाओं के विकास, महिलओं के सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, कौशल विकास और जीवन स्तर को उंचा उठाने की विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रहा है। इसी के तहत अभावग्रस्त स्कूली बच्चों को फाउंडेशन की ओर से गर्म कपडे दिए गए। प्रधानाचार्या पुष्पा मधवाल ने फाउंडेशन का धन्यवाद किया। उन्होनें कहा कि क्षेत्र में कचरा प्रबंधन, कार्ड बनाने, डांस प्रोग्राम, होली के हर्बल रंग बनाने जैसी गतिविधियों में भी अमर उजाला फाउंडेशन ने उन्हें सहयोग दिया है।