अंग्रेजी में सिद्धहस्त होना आज के समय में हर एक की जरूरत बन चुका है। जिसे इसमें महारथ मिल जाती है वो बेहतरीन रोजगार प्राप्त कर लेता है। इसलिए छात्रों को अंग्रेजी भाषा का अधिक से अधिक ज्ञान दिया जाना भी बेहद जरूरी हो गया है। इसी जरूरत को समझते हुए अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बुधवार, 03 मई, 2017 को कानपुर के आजाद नगर स्थित सरस्वती ज्ञान इंटर कॉलेज में 'अंग्रेंजी भाषा का सरलीकरण' विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में ट्रेनर यशभान ने बताया कि किस तरह से अंग्रेजी को सरल भाषा में जाना जा सकता है। इस मौके पर बच्चों से सवाल-जवाब कर उन्हें फास्ट इंग्लिश बोलने की बारीकियां सिखाई गईं। कार्यशाला में 200 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। ज्ञान उदय और अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में अब तक 60 स्कूलों में यह कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है।