00 अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बच्चों को दी गई कंप्यूटर की जानकारी
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बच्चों को दी गई कंप्यूटर की जानकारी

उत्तराखंड के देहरादून स्थित बांदल घाटी के पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय, सरखेत के बच्चों को अमर उजाला फाउंडेशन और तिमली विद्यापीठ की ओर से कंप्यूटर की जानकारी दी गई। साथ ही दोनों स्कूलों के 76 बच्चों को गर्म कपड़े भी बांटे गए। फाउंडेशन की टीम ने बच्चों को बताया कि हाईटेक जमाने में कंप्यूटर की पढ़ाई बेहद जरूरी है। इसके जरिये आप अपना भविष्य संवार सकते हैं।

पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक दोनों स्कूलों के बच्चों को बतौर मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने गर्म कपड़े बांटे। अपर शिक्षा निदेशक ने कहा कि दूरदराज के स्कूलों में बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराया जाना सराहनीय है। उन्होंने बदलते दौर में कंप्यूटर की जरूरत पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में तिमली विद्यापीठ के आशीष डबराल ने प्रोजेक्ट के जरिये बच्चों को वीडियो दिखाकर कंप्यूटर प्रशिक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर और अंग्रेजी की जानकारी के बगैर हम पिछड़ते चले जाएंगे। यह बताना जरूरी है कि ये वही आशीष डबराल है, जो पहाड़ों पर कंप्यूटर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। वे गुड़गांव में नौकरी करते हैं, मगर हर हफ्ते शनिवार को 325 किलोमीटर ड्राइव करके चमोली स्थित अपने गांव जाते हैं और बच्चों को कंप्यूटर और अंग्रेजी पढ़ाते हैं।
 
कार्यक्रम में सरखेत की प्रधान आरती पंवार, सीआरसी मंजू नेगी, प्रधानाध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरखेत पुष्पा मधवाल, सहायक अध्यापिका लज्जावती सकलानी, शिक्षिका सुषमा गुसाईं, हेमा जोशी, हैस्को की डा.सुधा शर्मा आदि मौजूद रही।
 
अमर उजाला फाउंडेशन और तिमली विद्यापीठ की ओर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समस्त 39 बच्चों को स्कूल में ही कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। तिमली विद्यापीठ के आशीष डबराल ने कहा कि एक साल तक बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर सिखाया जाएगा।
 
गूगल सर्च कर देखा लालकिला
पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छठवीं कक्षा के छात्र कुशल पंवार ने कहा कि उसने गूगल में सर्च कर लालकिला, दिल्ली और गोवा देखा।
Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।