00 अमर उजाला फाउंडेशन और कानपुर पुुलिस ने शुरू किया अनूठा अभियान।
अमर उजाला फाउंडेशन और कानपुर पुुलिस ने शुरू किया अनूठा अभियान।

कानपुर (ब्यूरो)। अमर उजाला फाउंडेशन और कानपुर पुलिस ने मिलकर एक अनूठा अभियान ‘पुलिस पढ़ाएगी पाठ, बच्चों रखना याद’ शुरू किया है। शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित रागेंद्र स्वरूप सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट ऑडिटोरियम में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एएल बनर्जी ने अभियान की औपचारिक शुरुआत की। डीजीपी ने कहा, ‘पुलिस की पाठशाला’ एक सोच, एक अभियान है जिसे हम सब मिलकर साकार करेंगे। अमर उजाला फाउंडेशन का यह प्रयास काबिले तारीफ है।

इससे न केवल हमें अच्छे नागरिक बनाने में मदद मिलेगी बल्कि पुलिसिंग को सुधारने में भी सफलता हासिल होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को कानून की जानकारी के साथ पुलिस कंट्रोल रूम, थाना और पुलिस की कार्य प्रणाली दिखाई जाएगी। इससे उनमें अपराध से दूर रहने की सोच विकसित होगी। आईजी आशुतोष पांडेय ने पुलिस और प्रेस के बीच बेहतर रिश्तों की वकालत करते हुए कहा कि मीडिया हमारी ताकत को कई गुना बढ़ा सकती है लेकिन यह बोध हमारे थानाध्यक्ष स्तर पर नहीं है। इसे दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की पाठशाला में हम अपनी बात नहीं बताएंगे, पहले विद्यार्थियों की समस्याओं को समझेंगे फिर उसे दूर करेंगे। इस अभियान के जरिए हम बच्चों को अपनी आंख और कान बनाएंगे।

Share:

Related Articles:

0