नई दिल्ली के तीन मूर्ति सभागार में आयोजित अमर उजाला शब्द सम्मान अलंकरण समारोह-2018 में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ‘अमर उजाला’ ने लोक प्रहरी की भूमिका से आगे बढ़कर शब्द साधकों का सम्मान किया है। यह अनूठी व सराहनीय पहल है। इसने अपने मूल्यों, आचरण और समाज को योगदान से संस्कृतियों को ऐसे बदलते समय में साथ लाने का काम किया है, जब क्षेत्रीय भाषाएं पिछड़ती दिख रही हैं। मैं खुश हूं कि इस प्रयास का हिस्सा बन सका।

  Start Date: 31 Jan 2019
  End Date: 31 Jan 2019
 
			     
			    