कोरोना संकट काल में लगभग सभी ब्लड बैंकों में खून की कमी आई है। इससे आमजनों को हुई दिक्कतों को दूर करने के लिए अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर सोमवार, 14 जून 2021 को 67 शहरों में हुए रक्तदान शिविरों में 2741 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस अभियान के तहत आयोजित शिविरों में मेरठ में 497, कानपुर में 258, प्रयागराज में 91, आगरा में 245, अलीगढ़ में 102, बरेली में 127, गोरखपुर में 216, झांसी में 20, लखनऊ में 82, मुरादाबाद में 77, नोएडा-गाजियाबाद में 84, वाराणसी 52, चंडीगढ़ में 417, देहरादून में 106, नैनीताल में 54 और रोहतक संस्करण में 313 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इन शिविरों में स्थानीय जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहीं। विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से आयोजित शिविरों में एकत्र एकत्र किये गये रक्त को संबंधित रक्त कोष में संचित किया जायेगा, इससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन और ब्लड बैंक की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।