00 कोरोना काल के दौरान भी काशीपुर में 42 लोगों ने किया महादान
उधमसिंह नगर के चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में आयोजित शिविर में स्वैच्छिक रक्दान करते महादानी
  Start Date: 26 Nov 2020
  End Date: 26 Nov 2020

अमर उजाला फाउंडेशन और उजाला अस्पताल, काशीपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 26 नवम्बर, 2020 को उधमसिंह नगर के एससी गुड़िया मार्ग स्थित चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 से दोपहर के 2 बजे तक संचालित शिविर में 42 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया गया। 

विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों के साथ पुलिस विभाग के कई कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। सुल्तानपुर पट्टी और जसपुर से भी लोग रक्तदान के लिए आए। चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की शिक्षकों और गन्ना शोध केंद्र के वैज्ञानिकों ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन और ब्लड बैंक की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए सामाजिक दूरी, निशुल्क मास्क वितरण और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई। शिविर में उजाला अस्पताल के सीएफओ पंकज शर्मा, डॉ. कुलवीर विक्रम सिंह, डॉ. नैन्सी, डॉ. भानुप्रकाश, अश्विनी शर्मा, अकरम मंसूरी, गोविंद बिष्ट, गौरव, शिवानी उत्तम, काजल चंद्रा, अरविंद सिंह, विपिन, कमल सिंह, अजीम मलिक मौजूद रहे।

इनका रहा सहयोग
क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर संस्था, पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कीर्ति पंत, उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, कोतवाल संजय पाठक, विशेष अभिसूचना इकाई के निरीक्षक विजय मठपाल का रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग रहा।

इन्होंने किया रक्तदान का महादान
रक्तदान करने वालों में दीपक बाली, वैशाली, सर्वेश बंसल, रितिक, संदीप सहगल, डॉ. आरिफ, राशिद फारूखी, चंद्रभान, विजय दीनानाथ, गुलाम फरीद, अभिषेक, अजय, जावेद हसन, शकील अहमद, पंकज पंत, देवांश कौशिक, रंजन, मनोज, धीरज पंत, दिलशाद, रौकी, इमरान, दिलशाद, प्रवेश, वानी भट्ट, दिवान सिंह बोरा, राजू पूरी, महेंद्र डंगवाल, मो. अशरफ, संजय, मो. शादाब, नरेश, विजय मठपाल, ऋचा तिवारी, प्रियंका कांबोज, डॉ. संजय, रोहित चौधरी, अब्दुल मन्नान, अब्दुल कादिर, ऊषा शर्मा, मो. दानिश, डॉ. फसीउद्दीन शामिल रहे।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।