00 हल्द्वानी में आयोजित हरिहर महोत्सव में लोगों को बांटे कपड़े के थैले।
हल्द्वानी के रामलीला मैदान में पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को बांटे कपड़े के थैले।
  Start Date: 18 Nov 2018
  End Date: 18 Nov 2018
  Location: हल्द्वानी

गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन और अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ हल्द्वानी, सुंदर हल्द्वानी मुहिम के तहत रविवार, 18 नवम्बर, 2018 को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में हरिशरणम जन की ओर से चल रही श्री हरिहर कथा में आए श्रद्धालुओं को 500 कपड़े के थैले बांटे गए।

गो क्लीन गो ग्रीन संस्था के अध्यक्ष मनोज नेगी ने बताया श्री हरिहर महोत्सव में एक विशेष अभियान के तहत रामलीला मैदान में लोगों को कपड़े के थैले बांटे।हरिशरणम जन प्रमुख स्वामी राम गोविंद दास भाई जी ने सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश घर-घर पहुंचाने की अपील की। अभियान में आशा दरम्वाल, ललित सनवाल, नीमा गोस्वामी, आनंद नेगी, हर्ष बिष्ट, तारा गोस्वामी, जगदीश गोस्वामी, मुकेश बिष्ट, अक्षिता वर्मा, निर्मला जोशी, लक्ष्मी सागर, हेम जोशी, प्रत्यक्ष नेगी, आशा शुक्ला, दीपक परिहार आदि थे।

Share:

Related Articles:

0