गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वच्छ हल्द्वानी, सुंदर हल्द्वानी अभियान के तहत रविवार, 11 नवम्बर, 2018 को स्वच्छता अभियान के 73 वें सप्ताह में पीलीकोठी चौराहा पर सफाई की गई। संस्थाध्यक्ष मनोज नेगी ने बताया कि पूरी टीम लगन और मेहनत से काम कर रही है। टीम ने करीब एक हजार किलो कूड़ा एकत्रित कर देव गुरु कल्याण समिति के वाहन से ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भेजा।
इस दौरान सफाई में ललित सनवाल, आशा दरम्वाल, सुनील आर्य, जानकी थापा, गीता दरम्वाल, नीतू बिष्ट, निर्मला साह, अक्षिता वर्मा, मुकेश बिष्ट, लक्ष्मी सागर, गौरव भट्ट, दीपक परिहार, आशा शुक्ला, दीपक जोशी आदि मौजूद रहे।
Related Photos
![हल्द्वानी के पीलीकोठी में आयोजित सफाई अभियान की प्रकाशित खबर।](https://s3.amazonaws.com/imgfoundation.amarujala.com/uploadimage/library/16_9/16_9_3/IMAGE_1542006490.jpg)
![हल्द्वानी के पीलीकोठी में आयोजित सफाई अभियान में सफाई करते संस्था के सदस्य।](https://s3.amazonaws.com/imgfoundation.amarujala.com/uploadimage/library/16_9/16_9_3/IMAGE_1542006576.jpg)
![हल्द्वानी के पीलीकोठी में आयोजित सफाई अभियान में सफाई करते संस्था के सदस्य।](https://s3.amazonaws.com/imgfoundation.amarujala.com/uploadimage/library/16_9/16_9_3/IMAGE_1542006704.jpg)