00 सफाई के प्रति समाज को भी करेंगे जागरूक
हल्द्वानी के रामपुर रोड आईटीआई मार्ग पर आयोजित सफाई अभियान में सफाई करते लोग
  Start Date: 15 Dec 2018
  End Date: 15 Dec 2018
  Location: हल्द्वानी

अमर उजाला फाउंडेशन और गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ हल्द्वानी-सुंदर हल्द्वानी मुहिम के तहत शनिवार, 15 दिसम्बर, 2016 को हल्द्वानी के रामपुर रोड आईटीआई मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद नीलकंठ अस्पताल के सभागार में अमर उजाला के अपराजिता: 100 मिलियन स्माइल्स के तहत स्वच्छता संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने सफाई के प्रति समाज को भी जागरूक करने की बात कही। अभियान में सिंथिया स्कूल के 30 और एच.एन. इंटर कॉलेज के 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

स्वच्छता संगोष्ठी में सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ी है। एचएन इंटर कॉलेज के शिक्षक विपिन चंद्र पांडे ने स्वच्छता पर जागरूकता कविता सुनाई। सिंथिया स्कूल की शिक्षक उदिता पांडे ने कहा कि नई पीढ़ी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रही है। संजीवनी अस्पताल की नर्स प्रेमलता ने कहा कि मिल जुलकर ही समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। नीलकंठ अस्पताल के मैनेजर अंशु गाबा ने कहा कि सफाई अभियान में बच्चों का योगदान प्रेरणास्रोत है। सिंथिया की छात्रा कात्यायनी जोशी, एचएन इंटर कॉलेज के छात्र नवनीत सिंह और बीटेक छात्रा भावना पांडे ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में नीलकंठ अस्पताल से डॉ. गौरव सिंघल, संजीवनी अस्पताल से डॉ. महेश कुमार, नरेश नेगी, सिथिंया स्कूल से नीतीश राज, पुष्कर सिंह राजपूत, एचएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बीएस सामंत, गो क्लीन गो ग्रीन के मनोज नेगी, गीता दरमवाल आदि मौजूद रहे।

Share:

Related Articles:

0