गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 27 अक्टूबर, 2018 को स्वच्छ हल्द्वानी-सुन्दर हल्द्वानी कार्यक्रम के तहत सेक्रेड हार्ट स्कूल के पर्यावरण सिपाहियों द्वारा अमरावती कॉलोनी और मल्ली बमोरी में सफाई अभियान चलाया गया।
संस्था के सदस्यों और बच्चों ने कॉलोनी के करीब 100 घरों के आस-पास सफाई कीl लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित रूप स्वच्छता कार्यक्रम चलाने कीअपील भी की गईl इस दौरान करीब 500 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर निस्तारण के लिए नगर निगम के वाहन से भेजा गयाl
Related Photos

