अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से गुरूवार, 11 सितम्बर, 2018 को वाराणसी के वसंत कन्या महाविद्यालय में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में बतौर मुख्य वक्ता एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद मौजूद रहे, उन्होंने छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि साइबर अपराधों से बचने के लिए वर्चुअल दुनिया से बाहर रहेंl सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी हमें पूरी सूझबूझ के साथ करना चाहिए, इस पर हमें कभी भी अपनी निजी जानकारी को साझा नहीं करना चाहिएl
इस मौके पर पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- वूमेन पॉवर लाइन- 1090, डायल- 100 आदि की कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे में भी बतायाl इस दौरान छात्राओं ने खुलकर एसपी से कई सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने पूरी सहजता से जवाब देते हुए छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत कियाl