अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बीएनएस इंग्लिश स्कूल, वाराणसी में 9 अप्रैल को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला को संबोधित करते हुए एसपी यातायात सुरेश चन्द्र रावत ने कहा कि जिस तरह से हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है, ठीक वैसे ही समाज की सुरक्षा के लिए पुलिस की जरुरत होती है। कानून सब के सहयोग से चलता है। इसलिए पुलिस से डरने के बजाय नियम-कानून का पालन करते हुए आप पुलिस का सहयोग करें।
इस दौरान मौजूद सीओ ट्रैफिक अर्जुन सिंह ने छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब दिया। इन पाठशालाओं में अमर उजाला फाउंडेशन स्कूल व कॉलेज में पुलिस के वरिष्ट अधिकारीयों को बुलाकर विद्यार्थियों से परिचित होने का अवसर प्रदान करता है, जहां विद्यार्थी बेझिझक अपनी बातों को उनसे साझा करते है, सवाल पुछते हैं व पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानते है।
इस कार्यक्रम का विशेष उद्देश्य युवाओं का आत्मविश्वास व आत्मबल बढ़ाना है, जिससे वो नियम व कानून को बेहतर ढंग से समझते हुए आवश्यकता पड़ने पर डराने की बजाय कानूनी मदद प्राप्त कर सकें।