अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बुधवार, 24 अक्टूबर, 2018 को इटावा के पक्का बाग स्थित सेवन हिल्स स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एसपी सिटी रामयश सिंह ने छात्र-छात्राओं को इंटरनेट के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की सलाह दी और कहा कि हमें गलत पोस्टों से बचना चाहिए, ज्यादातर अपराध सोशल मीडिया से हो रहे हैंl
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एसपी से खुलकर कई सवाल भी पूछेl फाउंडेशन के प्रयाश की सराहना करते हुए एसपी रामयश सिंह ने बच्चों को यातायात नियमों से भी रु-ब-रु कराया और कहा कि पुलिस यदि हेलमेट लगाने को कहती है तो वह आपके ही हित में हैl निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं, दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरुर करेंl इस मौके पर पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों- 100, 1090, 101, 102, 108 और 181 आदि की उपयोगिता और कार्यप्रणाली के बारे में भी बतायाl
Related Photos

