अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 23 अक्टूबर, 2018 को एटा के रोहनलाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में छात्राओं को जागरुक करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि चुप्पी तोड़ कर अपने साथ होने वाले किसी भी उत्पीड़न की शिकायत खुलकर करेंl
एएसपी संजय कुमार ने छात्राओं से कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप आदि का प्रयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए, साथ ही सोशल मीडिया पर अपरिचित लोगों के साथ अपनी कोई भी व्यक्तिगत बात साझा न करेंl महिला थाना प्रभारी कंचन कटियार ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिएl
इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को डायल-100, वूमेन पॉवर लाइन- 1090 की उपयोगिता और कार्यप्रणाली के बारे में भी बतायाl छात्राओं ने भी खुलकर पुलिस अधिकारियों से सीधा संवाद किया और पुलिसिंग से सम्बंधित कई सवाल भी पूछेl