अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार, 2 नवम्बर, 2018 को ऊना के एस.एस.आर.वी.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली, नशे व यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा के लिए समर्पित हैl किसी भी तरह की शिकायत अथवा मदद के लिए पुलिस विभाग की हेल्पलाइन नंबर-100 / 01975226048, महिला हेल्पलाइन नंबर- 1091 पर संपर्क किया जा सकता हैl
कार्यक्रम में मौजूद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मनकोटिया ने कहा कि आज देश में अन्य नशों के अलावा धुम्रपान सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा हैl तम्बाकू से देश में रोजाना ढाई हजार लोगों की मौत हो रही हैl एक अनुमान के मुताबिक हर साल देश में 50 लाख लोगों की मौत विभिन्न रूप से तम्बाकू के सेवन से होती है, उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि भूलकर भी किसी नशे का सेवन न करेंl
इस मौके पर विद्यार्थियों ने खुलकर डीएसपी कुलविंद्र सिंह से सीधा संवाद किया और कई सवाल भी पूछेl
Related Photos

