अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सोमवार, 29 अक्टूबर, 2018 को फर्रुखाबाद के पीडी महिला डिग्री कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में छात्राओं को संबोधित करते हुए सीओ अमृतपुर महेंद्र तिवारी ने कहा कि नारी शक्ति का रूप होती हैl
किसी भी तरह के शोषण पर चुप्पी साधने की जगह बेझिझक शिकायत करेंl पुलिस सदैव आपके साथl इस पर महिला शिकायतकर्ता का बगैर नाम आए आरोपियों को सजा मिल सकेगी। छात्राओं को सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर विशेष सावधानी बरतने और साइबर क्राइम से सावधान रहने की जरूरत है।
इस मौके पर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों- 100, 1090, 1098, 101, 102, 108 और 181 आदि की उपयोगिता और कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गयाl इस दौरान छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों से खुलकर कई सवाल भी पूछेl
Related Photos

