झांसी। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 18 अगस्त, 2018 (शनिवार) को झांसी के खातीबाबा स्थित निर्मला कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा का पाठ पढ़ाया, साथ ही पुलिस की भूमिका एवं नागरिकों की जिम्मेदारी पर सीधा संवाद भी किया।
यातायात नियमों की जानकारी के साथ-साथ महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने छात्राओं को सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करने की सलाह भी दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि किसी से भी डरने की कोई जरुरत नहीं है। आत्मनिर्भर बनें और अपनी हर एक समस्याओं को अपने माता-पिता तथा पुलिस से जरुर साझा करें। पुलिस आपकी दोस्त बनकर आपका साथ देगीl