मेरठ। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 23 मई, 2018 (बुधवार) को बाघपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सोशल मिडिया मनोरंजन का नहीं बल्कि सफलता पाने का साधन है। युवा सोशल मीडिया का सही प्रयोग करें तो अपने लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर सकते हैं।
पुलिस मिल्मों जैसी नहीं होती है, पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा और साथ देने के लिए तैयार है, लेकिन जनता का पूरा साथ भी हमें चाहिए। इसलिए अपने आसपास जब भी अपराध होता देखें तो उसकी सूचना तुरंत डायल 100 या सम्बंधित थाना को दें। समाज को स्वस्थ बनाने में हर व्यक्ति को जिम्मेदारी निभानी चाहिए। अमर उजाला फाउंडेशन के पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम की सराहना करते हुए एसएसपी ने बताया कि मैं कई अन्य शहरों में भी पाठशाला को संबोधित किया और छात्रों से संवाद किया। बच्चों को पुलिस से जोड़ने का यह बहुत अच्छा कदम है। युवाओं के मन में पुलिस के प्रति जो गलत धारणाएं हैं वो भी दूर होती है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एसएसपी से खुलकर कई सवाल भी पूछे।
Related Photos



