अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 18 सितम्बर, 2018 को गोरखपुर के महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में बतौर मुख्य वक्ता एसपी ट्रैफिक आदित्य वर्मा विद्यार्थियों से मुखातिब हुएl छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली एवं यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा ने बच्चों को गलत संगत और नशे से दूर रहने की सलाह दीl
इस मौके पर बच्चों ने खुलकर एसपी से पुलिस और उसकी कार्यप्रणाली से जुड़े कई सवाल पूछेl एसपी ने बच्चों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की, साथ ही 18 वर्ष की आयु पुरी कर चुके विद्यार्थियों को वोटर बनने की सपथ भी दिलाईl
Related Photos

