अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से मंगलवार, 23 अक्टूबर, 2018 को सीतापुर के लखनऊ पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी एटीएस सत्येन्द्र कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि एआरटीओ डॉ. उदित नारायण पाण्डेय ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दीl
एआरटीओ डॉ. उदित नारायण ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने चरित्र व व्यवहार से कुछ ऐसा वातावरण बनाएं जो दूसरों को सीख दे सकेl छात्र जीवन पूरे जीवनकाल की नींव हैl यदि इस नींव को मजबूत कर लेंगे तो जीवन पर्यंत कभी समस्याएं नहीं आएंगींl पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए डीआईजी एसके सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ दिलायाl
कार्यक्रम के दौरान डीआईजी एसके सिंह और एआरटीओ डॉ. उदित नारायण ने स्कूल के तीन छात्रों को हेलमेट पहनाकर उनको यातायात नियमों के पालन करने की सीख दी और बताया कि हेलमेट इसलिए दिए जा रहे हैं, जब आप स्कूल हेलमेट लगाकर आएं तो अन्य विद्यार्थी साथियों को भी प्रेरित करेंl इस दौरान छात्र-छात्राओं ने खुलकर पुलिस अधिकारियों से कई सवाल भी पूछेl