कानपुर। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 10 मई, 2018 (बृहस्पतिवार) को कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी, जरौली में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। एसपी कंट्रोल रूम आशुतोष मिश्र ने विद्यार्थियों से कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करें, लेकिन खुद की सुरक्षा का भी ख्याल रखें।
इसमें छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति सचेत किया गया। साथ ही कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति डराता- धमकाता है, तो परेशान न हों, घरवालों और पुलिस को इस बारे में सूचना दें। पुलिस आपकी फ़ौरन मदद करेगी। इस मौके पर सीओ सदर समीक्षा पाण्डेय ने बच्चों को डायल 100 और वुमेन पॉवर हेल्पलाइन 1090 के बारे में भी जानकारी दी।