अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बुधवार, 17 अक्टूबर, 2018 को झांसी के शिवाजी नगर स्थित ज्ञान स्थली पब्लिक इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में पुलिस अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी, सोशल मीडिया का सतर्कता से इस्तेमाल, साइबर अपराधों से सुरक्षा व अच्छे नागरिक के कर्तव्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी उपलब्ध कराई गईl
इस मौके पर टीएसआई विजय कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली और यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराया और महिला थानाध्यक्ष अर्चना सिंह ने छात्राओं को असामाजिक तत्वों से बचाव, अपनी रक्षा करने के तरीके और उन्हें उन्हें सबक सिखाने के तरीके बताएl कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों से सीधा संवाद किया और कई सवाल भी पूछेl
Related Photos
![झांसी के ज्ञान स्थली पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला की प्रकाशित खबर।](https://s3.amazonaws.com/imgfoundation.amarujala.com/uploadimage/library/16_9/16_9_3/IMAGE_1539849113.jpg)
![झांसी के ज्ञान स्थली पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में मौजूद विद्यार्थी।](https://s3.amazonaws.com/imgfoundation.amarujala.com/uploadimage/library/16_9/16_9_3/IMAGE_1539849252.jpg)