अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 13 अक्टूबर, 2018 को फिरोजाबाद के दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में बतौर मुख्य वक्ता पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह मौजूद रहे, उन्होंने छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए महिला सुरक्षा से सम्बंधित सुझाव भी दिएl
पुलिस विभाग द्वारा संचालित वूमेन पॉवर लाइन-1090 और डायल-100 की कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि शोहदों से डरें नहीं, पुलिस हर कदम पर आपके साथ हैl आवश्यकता पड़ने पर इन हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करना चाहिएl आधुनिक युग में हमें सोशल मीडिया की बुराईयों से बचते हुए साइबर अपराधों से सावधान रहना चाहिएl
इस दौरान छात्राओं ने खुलकर पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था, छेड़छाड़, पुलिस कार्यशैली आदि से सम्बंधित कई सवाल भी पूछेl
Related Photos

