अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 20 अक्टूबर, 2018 को मेरठ के कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में बतौर मुख्य अतिथि एसपी सिटी रणविजय सिंह मौजूद रहे, उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली, यातायात नियमों, साइबर अपराधों से बचाव के तरीके एवं सोशल मीडिया का उचित प्रयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से जुड़ी बातों पर प्रकाश डाला और कहा कि देश के विद्यार्थी अच्छे नागरिक बनकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझेंगे, तभी समाज में अपराध का ग्राफ नीचे आ सकता हैl
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम मेहता ने फाउंडेशन के पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से बच्चों में सही सोच विकसित होती है और उनका समुचित विकास होता हैl इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने खुलकर एसपी से सीधा संवाद किया और बेझिझक कई सवाल भी पूछेl
Related Photos


