बांदा। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 29 मई, 2018 (मंगलवार) को बांदा के नरैनी रोड स्थित राजादेवी डिग्री कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में एएसपी एलबीके पाल ने छात्र-छात्राओं को सावधानी से वाहन चलाने और गुस्से में संयम बरतने की नसीहत के साथ क़ानूनी जानकारी प्रदान की।
एएसपी ने युवाओं में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति पर चर्चा करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों पर युवा जान दे रहे है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि घर से लेकर सोसाइटी तक संयम से काम लेना चाहिए। छोटे-मोटे विवादों या तनावों को आपसी बातचीत से खत्म करें। अपर एसपी ने डायल-100 और महिला हिंसा हेल्पलाइन- 1090 पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही विद्यार्थियों को हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
Related Photos


