अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से गुरूवार, 20 सितम्बर, 2018 को सुरियावां (भदोही) के बीपीएमजी पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पुलिस कप्तान राजेश एस ने छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली और मौजूदा समय में बढ़ रही साइबर अपराध की समस्या से अवगत कराते हुए सचेत रहने के सुझाव दिएl एसपी ने बच्चों को डायल- 100, वूमेन पॉवरलाइन- 1090 व अन्य उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी आपातकाल की स्थिति में फौरन इन नंबरों का प्रयोग करना चाहिएl विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए एसपी ने कहा कि नियमों के प्रति पहले खुद की जागरूकता सबसे जरुरी हैl पुलिस को लेकर भ्रम पालने की जरुरत नहीं, बल्कि उनके कार्य व्यवहार को समझने की जरुरत हैl कानून सभी के लिए बराबर हैl उसे तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं हैl
इस मौके पर बच्चों ने खुलकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधा संवाद किया और कई सवाल भी पूछेl अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बच्चों के सवालों के सटीक जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासा दूर कीl
Related Photos


