आगरा। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 11 मई, 2018 (शुक्रवार) को गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। एसएसपी अमित पाठक ने कानून का पाठ पढ़ाने से पहले अपने विद्यार्थी जीवन के कुछ पहलुओं को बच्चों के सामने रखा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को न केवल जिंदगी में सफल होने के सूत्र दिए बल्कि साइबर क्राइम से सावधान भी किया और कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में सावधानी जरूरी है।
भूल से भी किसी निजी जानकारी को फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर न करें। इस मौके पर एसएसपी अमित पाठक ने बच्चों को सावधानी में ही सुरक्षा है का मंत्र देते हुए, उनके कई सवालों का जवाब दिया और यातायात नियमों के प्रति भी सचेत किया।