अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 4 मई, 2019 को नोएडा के सेक्टर-56 के तिकोना पार्क में पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में सेक्टर-56 के अलावा, सेक्टर-55 व रजत विहार के लोग भी शामिल हुए। सेक्टरवासियों ने चौपाल में मौजूद कोतवाली सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक पंकज राय व सेक्टर-56 के चौकी प्रभारी हरिराम सिंह से सेक्टर में सुरक्षा व गश्त बढ़ाने की मांग की।
इससे पहले चौपाल में सेक्टर-56 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी ने थानाध्यक्ष का स्वागत किया। वहीं, थानाध्यक्ष ने सेक्टर के लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। लोगों ने खोड़ा के अवांछित लोगों की आवाजाही, पार्कों में खुलेआम शराब पीने व युवतियों व महिलाओं से अश्लील हरकत की शिकायत की। इस पर थानाध्यक्ष ने अपना मोबाइल नंबर लोगों देते हुए तुरंत शिकायत करने को कहा।
थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में ही पार्कों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जाएगी। एसएचओ ने पुलिस गश्त बढ़ाने का भी आश्वासन दिया और बताया कि सेक्टर के मार्केट में नोएडा पेट्रोलिंग यूनिट (एनपीयू) को तैनात किया जाएगा। एनपीयू सेक्टर में चेन व मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को रोकेगी।
चौपाल में मौजूद चंद्रप्रकाश कुकरेती ने ध्वनि प्रदूषण, रामशरण ने व्यक्तिगत समस्या के बारे में बताया। सुरेश कुमार सेठ ने शराब की समस्या को उठाते हुए कहा कि सेक्टर में खुलेआम शराब पी जाती है। वहीं, जेएन सेठ का कहना है कि असामाजिक तत्व वरिष्ठ नागरिकों का अपमान करते हैं और विरोध करने पर लड़ने को तैयार हो जाते हैं। बीपी टंडन ने कहा कि ए ब्लॉक का पार्क शाम होते ही आवारा किस्म के लोगों की शरण में चला जाता है।
महिलाएं या वरिष्ठ नागरिक पार्क के अंदर नहीं जा सकते हैं। सुबह के वक्त पार्क में बीयर व शराब की खाली बोतलें मिलती हैं। भरत यादव ने कहा कि पुलिस की गश्त बढ़ जाए तो अपराध लगाम लग सकेगी। कोतवाली सेक्टर-58 के एसएचओ पंकज राय ने कहा कि आप लोगों को किसी तरह की समस्या हो तो चौबीस घंटे में कभी भी फोन करें। पुलिस तुरंत हाजिर होगी और मदद करेगी। इसके अलावा 100 नंबर, थाने और चौकी पर आकर भी पुलिस की सहायता ले सकते हैं।
सेक्टर में सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए पेट्रोलिंग की अधिक जरूरत है। पीक ऑवर में पुलिस मार्केट व भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहे तो बदमाशों पर असर पड़ेगा। इसके लिए सेक्टर के लोग पुलिस का सहयोग करने को तैयार हैं। - सुखदेव शर्मा, सेक्टर-62 रजत विहार आरडब्ल्यूए अध्यक्ष
सेक्टर में बदमाशों के कारण निकलना मुश्किल है। सेक्टर में चल रहे पीजी में गलत काम हो रहे हैं। पार्क में नशे का कारोबार चल रहा है। खोड़ा व 12-22 की तरफ से आने वाले अवांछित लोग सेक्टरवासियों को परेशान कर रहे हैं। - अलका सूद, निवासी सेक्टर-56
डी ब्लॉक मार्केट शराब का अड्डा बना हुआ है। शाम के वक्त नशेड़ियों का जमावड़ा हो जाता है। महिलाओं और बुजुर्गों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। इसे जल्द से जल्द बंद कराया जाए।- इंदु अग्रवाल, सेक्टर-56 निवासी
ग्रीन बेल्ट और पार्क में नशाखोरी के कारण अपराध बढ़ रहा है। खोड़ा की तरफ से आने वाले रास्ते को बंद किए जाए। इस रास्ते से गलत तत्व आ जाते हैं और घटनाओं को अंजाम देते हैं। - राज सिंह, सेक्टर-56 निवासी