अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 20 अप्रैल, 2019 को नोएडा के होम्स- 121 सोसाइटी में पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में सोसाइटी के लोगों ने काफी संख्या में पहुंचकर पुलिस को सुरक्षा संबंधी समस्याएं बताईं। एसपी ग्रामीण विनीत जायसवाल ने सिलसिलेवार तरीके से सभी लोगों की समस्याओं पर जवाब दिया। करीब एक घंटे तक चले चौपाल कार्यक्रम में सोसाइटी, सेक्टर व सड़क पर सुरक्षा के बारे में चर्चा की गई। एसपी ग्रामीण ने सोसाइटी में रहने वाले लोगों को पुलिस की कार्यशैली से लेकर सिस्टम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कहीं भी डर लगे, कोई शंका हो तो बेहिचक 100 नंबर पर फोन करें। सोसाइटी के अधिकतर पुरुष व महिलाएं कामकाजी होते हैं।
कई बार फ्लैट में महिलाएं व वरिष्ठ नागरिक अकेले होते हैं। इस कारण 100 नंबर आपके पास सबसे बड़ा हथियार है। पुलिस आपकी मदद के लिए 10 मिनट के भीतर पहुंच जाएगी। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कोई गलत मेसेज करता हो, फोन करता हो तो आप 1090 पर कॉल करें। यूपी पुलिस की साइट पर एक विकल्प पोर्टल है। महिलाएं उस पर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकती हैं। इसमें महिलाओं का नाम गुप्त रखा जाएगा।
किसी भी व्यक्ति को ओटीपी, पिन न बताएं
साइबर क्राइम के बारे में एसपी ग्रामीण ने कहा कि यह सबसे बड़ा क्राइम है। इसमें सबसे पहले ध्यान यह रखें कि किसी भी व्यक्ति को अपना ओटीपी, पिन या बैंक व एटीएम से संबधित सूचनाएं नहीं दें। बैंक कभी भी किसी से फोन पर कोई सूचना नहीं मांगता है। चौपाल में मीनाक्षी, पंकज व कुलदीप ने साइबर क्राइम व एफआईआर दर्ज नहीं करने के बारे में सवाल किए। इस पर एसपी ग्रामीण ने कहा कि कई मामलों में जांच की जाती है। इस कारण वक्त लगता है, लेकिन अगर आपको लगे कि पुलिस जानबूझकर देरी कर रही है तो उच्च अधिकारियों को तुरंत बताएं। सोसाइटी निवासी मीना, अंजू, राजा ने चेन स्नेचिंग व बगैर मानकों के स्कूल बस के संचालन के बारे में सवाल किए।
सोसाइटी में चस्पा होंगे पुलिस अधिकारियों के नंबर
एसपी ग्रामीण विनीत जायसवाल ने कहा कि सोसाइटी के अंदर पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर चिपकाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस की साइट पर उच्च अधिकारियों के नंबर उपलब्ध हैं। अगर कोई पासपोर्ट सत्यापन या किसी जरूरत के सत्यापन के लिए पुलिसकर्मी पैसा मांगता हो तो तुरंत उच्च अधिकारियों को बताएं।
तीन लोगों के निकले लकी ड्रॉ
पुलिस की चौपाल के अंत में अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से तीन लोगों का लकी ड्रा निकाला गया। इसमें एसपी ग्रामीण ने ड्रॉ के विजेता नीलम शर्मा, संजीव दीक्षित व आरके शर्मा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सोसाइटी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
क्या कहती हैं सोसाइटी की महिलाएं
सोसाइटी व सेक्टर में पुलिस की कम पेट्रोलिंग होती है। इसे बढ़ाने की जरूरत है। सुबह शाम व रात के वक्त पुलिस कुछ देर के लिए ही आती है। इस कारण बदमाशों का मनोबल बढ़ा हुआ है। -गरिमा त्रिपाठी
सोसाइटी के गेट के आसपास बदमाश सक्रिय रहते हैं। गेट नंबर दो पर लगातार चेन व मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा साइबर क्राइम पर भी लगाम लगाने की जरूरत है। -रश्मि द्विवेदी
सोसाइटी के बाहर सड़कों पर खुलेआम बदमाशी होती है। महिलाएं चेन स्नेचिंग की डर से चेन पहनना छोड़ चुकी हैं। पुलिस को इस तरह का वातावरण बनाना चाहिए, ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। -नूतन
सोसाइटी के बाहर बच्चों को भेजने व खुद जाने से डरती हूं। सोसाइटी के बाहर निकलते ही ऐसा लगता है कि कुछ लोगों की नजर हम लोगों पर है। इस कारण सोसाइटी के बाहर सुरक्षा व्यवस्था होना चाहिए। -अनु गोयल