00 पुलिस का करें सहयोग, समस्याओं का होगा समाधान
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थिति अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में आयोजित पुलिस की चौपाल को संबोधित करते एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्रा
  Start Date: 23 Nov 2019
  End Date: 23 Nov 2019
  Location: गाजियाबाद

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 23 नवम्बर, 2019 को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थिति अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में स्थानीय लोगों ने एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्र के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। एसपी सिटी ने एक-एक करके लोगों के सवालों का जवाब दिया। लोगों ने कहा कि कहा कि राजनगर एक्सटेंशन में जाम की समस्या सबसे बड़ी है।

एसपी सिटी ने प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए आश्वस्त किया। साथ ही इंस्पेक्टर सिहानीगेट को निर्देश भी दिए। गलत साइड वाहन चलने के कारण हर समय जाम लगा रहता है। ड्यूटी जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। ऑटो गलत साइड खड़े होने के कारण सबसे ज्यादा लोग दो से तीन घंटे तक जाम में फंसे रहते हैं। इतना ही नहीं चालक ऑटो को सड़क किनारे उल्टा खड़ा कर देते हैं।

लोगों के कहा कि सोसायटी के बाहर शराब का ठेका है। रात के समय काफी संख्या में लोग ठेके के बारह सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके शराब पीते हैं। जिस कारण महिलाओं को निकलने में काफी दिक्कत होती है। कभी कभी लोग हंगामा भी करने लगते हैं। एलिवेटेड रोड पर भी लोग रांग साइड वाहन चलाते हैं। जिस कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही लोगों ने कहा कि रात में लोग वाहनों का पीछा करते हैं। कई लूट भी हो चुकी हैं।

ऐसे गिरोह को टारगेट करके पकड़ा जाए, जिससे यात्रियों को रात में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। राजनगर एक्सटेंशन में लोगों ने फुटपाथ को घेर लिया है। लोगों के पास चलने के लिए जगह तक नहीं है। आगे और दिक्कत बढ़ती चली जाएगी। यहां बृहस्पतिवार बाजार लगता है। लोग अंधेरे का फायदा उठाकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं। लोगों ने सोसायटी के पास देर रात तक लाउड स्पीकर चलाने को लेकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब रात को 10 बजे के बाद नियम नहीं है तो उन पर रोक लगाई जाए।

एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने कहा कि पुलिस हर घटना का निष्कर्ष निकालती है। पहले वह साक्ष्य तलाशती है, उसके बाद कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है। यदि जनता पुलिस का सहयोग करेगी तो हर समस्या का आसानी से समाधान हो जाएगा। लोग नियम बनाएं कि सड़क किनारे उल्टे-सीधे वाहन खड़े न करें, हूटर लगे वाहनों की तत्काल पुलिस से शिकायत करे। पुलिस आपकी मदद के लिए है। वह तत्काल समस्या का समाधान करेगी।

यातायात नियमों का पालन न करने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। सरकार से लेकर पुलिस विभाग तक इसको लेकर काफी गंभीर है। माता-पिता छोटे-छोटे बच्चों को बाइक और स्कूटी खरीदकर दे देते हैं, लेकिन उन्हें यातायात के नियमों के पालन के लिए नहीं कहते हैं। बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के लोग गाड़ी चलाते दिखाई देते हैं। सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट आए और लोगों की जान बच सके।

मुख्य सड़क के पास शराब का ठेका है। ठेके को हटवाया जाए, जिससे महिलाओं को रात के समय दिक्कत न हो। हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो। - सुदीप शाही

गलत साइड वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिससे अन्य लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वाहनों को गलत साइड न खड़ा न करें। - मुकेश शर्मा

आश्रम कट के पास गलत तरीके से चलने वाले ऑटो पर रोक लगाई जाए। इस कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। ड्यूटी वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। - मनीष गौतम

सोसायटी के आसपास चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोका जाए। रात के समय महिलाएं के साथ कभी भी घटना घटित हो जाती है। ऐसे स्थानों को चिन्हित करके आरोपियों को पकड़ा जाए। - अनिल त्यागी

कार्यक्रम समाप्त होते ही सोसायटी निवासी बच्ची आराध्या ने एसपी सिटी से पूछा अंकल जब आप बच्चे थे तो कितने घंटे पढ़ते थे? एसपी सिटी ने बच्ची से सवाल किया आप बताओ कितने घंटे पढ़ती हो? बच्ची जिद पर अड़ी रही। कहा नहीं अंकल आप बताओ, मुझे आईएएस बनना है। एसपी सिटी ने कहा जब मैं छोटा था तो दो घंटे पढ़ता था। बच्ची ने कहा अब मैं भी पढूंगी।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।