00 हल्द्वानी के इंस्पिरेशन स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
हल्द्वानी के इंस्पिरेशन स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
  Start Date: 18 Aug 2018
  End Date: 18 Aug 2018
  Location: हल्द्वानी

गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वच्छ हल्द्वानी अभियान के तहत दिनांक 18 अगस्त, 2018 (शनिवार) को हल्द्वानी के इंस्पिरेशन स्कूल में 40 पर्यावरण सिपाहियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया गयाl सभी पर्यावरण प्रहरियों ने अपने नाम से वृक्ष लगाकर, पौधे के संरक्षण का संकल्प लियाl इस मौके पर निम्न विद्यालयों में इन्होंने संभाली सफाई की कमान...

  • इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पल्लवी रावत, रश्मि भट्ट के निर्देशन में पर्यावरण प्रहरियों ने स्वच्छता अभियान चलायाl
  • निर्मला कान्वेंट में सभी 40 पर्यावरण सिपाहियों ने अपने आस-पास के मोहल्लों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गयाl इसमें स्कूल की प्रिन्सिपल सिस्टर जोएसी थॉमस, कैलास जोशी, रेनू भट्ट ने सहयोग कियाl
  • सिंथिया स्कूल में पर्यावरण सिपाहियों का मार्गदर्शन विद्यालय संचालक प्रवीण रौतेला, गौरव बिष्ट, तनुजा भट्ट ने कियाl
Share:

Related Articles:

0