00 राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर 3126 लोगों ने किया महादान
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के अवसर पर मेरठ मेडिकल कॉलेज में रक्तदान करते लोग
  Start Date: 01 Oct 2019
  End Date: 01 Oct 2019

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से 75 शहरों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार, 1 अक्टूबर को ऑफिस के दिन भी हजारों लोग अनजान की जान बचाने के लिए रक्तदान करने कैंपों तक पहुंचे। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू और चंडीगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविरों में खबर लिखे जाने तक 3126 लोग रक्तदान कर चुके थे। अकेले मेरठ संस्करण में 484 से अधिक महादानियों ने रक्तदान किया। 

अमर उजाला फाउंडेशन की इस मुहिम में विभिन्न अस्पताल और सामाजिक संगठन भी भागीदार बने। कानपुर में 180, इलाहाबाद 152, लखनऊ में 475, नोएडा 143, अलीगढ़ में 60, झांसी 48, मुरादाबाद में 119, आगरा 41, गोरखपुर 227, वाराणसी 300, धर्मशाला में 83 और बरेली में 85 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

इसी तरह से हरियाणा के रोहतक संस्करण में 279, नैनीताल में 161, जम्मू में 27, चंडीगढ़ में 189 और देहरादून में 114 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में लोगों का ब्लडप्रेशर, ब्लड ग्रुप व अन्य सामान्य चेकअप किया गया। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन और ब्लड बैंक की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जरुरत पड़ने पर रक्तदाता डोनर कार्ड की मदद से एक साल के भीतर ब्लड बैंक से रक्त ले सकते हैं।

Share:

Related Articles:

0