गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित ‘मेरा देश, मेरा गणतंत्र’ पेंटिंग प्रतियोगिता के 26 विजेताओं को बुधवार, 1 मई, 2019 को कानपुर के अमर उजाला कार्यालय में पुरस्कृत किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएसए वीसी प्रो. सुशील सोलोमन और विशिष्ट अतिथि विवि. में इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स के विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश कटियार मौजूद रहेl
समारोह में बच्चों को पुरस्कृत करते हुए प्रो. सुशील सोलोमन ने कहा कि बच्चों ने अपनी कल्पनाओं में रंग भरकर कैनवास पर उकेरा है, जो बेहद सराहनीय है। उनकी यही कल्पनाएं विकास के रास्ते पर अग्रसर करेंगी।
गौरतलब हो कि अमर उजाला फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए ‘मेरा देश, मेरा गणतंत्र‘ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने ‘मेरा देश, मेरा गणतंत्र’ पर गणतंत्र को कई रूपों में प्रस्तुत किया।
सीनियर वर्ग
प्रथम पुरस्कार (साइकिल) - लोकेश सिंह पुत्र सेवा राम भरतिया, कक्षा- 11
द्वितीय पुरस्कार (ट्रैक सूट) - इंशा हाशमी पुत्री शाहिद हाशमी, कक्षा- 11
तृतीय पुरस्कार (बैग, पेन सेट) - संस्कृति पाल पुत्री सुब्रोतो पाल, कक्षा- 11
सीनियर वर्ग सांत्वना पुरस्कार (कलाई घड़ी)
1. दिव्यांस सोनी पुत्र विनोद सोनी, कक्षा- 11
2. अमन माथुर पुत्र राकेश माथुर, कक्षा- 10
3. हर्षिता यादव पुत्री हरमोहन यादव, कक्षा- 8
4. अदिति द्विवेदी पुत्री अजय कुमार द्विवेदी कक्षा- 9
5. रजत वर्मा पुत्र संजय कुमार वर्मा, कक्षा- 9
6. इशा सिंह पुत्री संजय सिंह, कक्षा- 9
7. निखिल गुप्ता पुत्री स्व. विनोद गुप्ता, कक्षा- बीए-1
8. विधि चंदेल पुत्री आशीष चंदेल, कक्षा- 11
9. स्नेहा रावत पुत्री विनोद कुमार रावत, कक्षा- 10
10. आकाश यादव पुत्र मलखान सिंह, कक्षा- 12
जूनियर वर्ग
प्रथम पुरस्कार (साइकिल) - कृष्णा सिंह पुत्र अखिलेश कुमार सिंह, कक्षा- 4
द्वितीय पुरस्कार (ट्रैक सूट) - प्रखर मित्तल पुत्र नीरज कुमार मित्तल, कक्षा- 5
तृतीय पुरस्कार (बैग, पेन सेट) - अदिति वर्मा पुत्री राजेश वर्मा, कक्षा- 4
जूनियर वर्ग सांत्वना पुरस्कार (कलाई घड़ी)
1. राधिका शर्मा पुत्री संजय शर्मा, कक्षा- 5
2. कृतिका जैन पुत्री संजीव जैन, कक्षा- 3
3. नीरज सिंह पुत्र सेवा राम भरतिया, कक्षा- 7
4. सखी पुत्री संतोष कुमार कक्षा- 4
5. निशा मैसी पुत्री राजीव मैसी कक्षा- 4
6. रुचिता सिंह पुत्री धर्मेंद कुमार कक्षा- 5
7. संगिनी गौतम पुत्री ओम प्रकाश गौतम कक्षा- 8
8. आर्या शुक्ला पुत्र अरूपा शुक्ला कक्षा- 7
9. जिया गौतम पुत्री ओम प्रकाश गौतम कक्षा- 6
10- मोहम्मद सकलैन पुत्र मोहम्मद सरफराज कक्षा- 2