कानपुर। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 13 मई, 2018 (रविवार) को स्वामी श्री रूप भजन महाराज के निर्वाण दिवस पर उदासीन समाधा आश्रम, मेहरबान सिंह पुरवा में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया, जिसमें एमएसजी नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा 385 लोगों की जांच की गई। इस दौरान मरीजों को उपयोगी दवाईयां भी मुफ्त में प्रदान की गई और साथ ही वजन, ब्लडप्रेशर, पल्स रेट व अन्य रक्त सम्बन्धी जांच भी निःशुल्क में की गई।
Related Photos



