अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से स्वस्थ शरीर सुरक्षित जीवन कार्यक्रम के तहत सोमवार, 21 जनवरी, 2019 को सरधना क्षेत्र के खेड़ा गांव स्थित पीएचसी में एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 270 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी परामर्श एवं दवाइयां निःशुल्क दी गईl
शिविर का उद्घाटन करते हुए ग्राम प्रधान ने चिकित्सकों का स्वागत किया और फाउंडेशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि देहात क्षेत्र में इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सामाजिकता दर्शाता हैl इस दौरान चिकित्सकों ने बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया और शरीर को स्वस्थ रखने की सलाह भी दीl
Related Photos


