00 लखीमपुर खीरी के ग्राम मूड़ा बुजुर्ग में 593 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
लखीमपुर खीरी के ग्राम मूड़ा बुजुर्ग में आयोजित शिविर में पंजीकरण कराते लोग
  Start Date: 13 Feb 2019
  End Date: 13 Feb 2019
  Location: लखीमपुर खीरी

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से स्वस्थ शरीर सुरक्षित जीवन के तहत निघासन (लखीमपुर खीरी) के तराई क्षेत्र स्थित ग्राम मूड़ा बुजुर्ग में बुधवार, 13 फरवरी, 2019 को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें 593 लोगों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं दी गईं। परीक्षण में पाया गया कि तराई में लोगों को पीने का पानी शुद्ध नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनमें त्वचा व गठिया रोग की शिकायत बढ़ रही है।            

उच्च प्राथमिक विद्यालय, मूड़ा बुजुर्ग परिसर में लगे शिविर में सुबह नौ बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे। लगभग 11.30 बजे एसडीएम निघासन केशवराम गुप्ता ने शिविर का उद्घाटन किया। इसके बाद एक-एक कर मरीजों का परीक्षण शुरू हुआ। नोएडा से आई मोबाइल वैन के द्वारा रक्त परीक्षण कर रिपोर्ट भी मौके पर मुहैया कराई गई। इनमें 382 महिलाएं शामिल रहीं। शिविर में मूड़ा बुजुर्ग, महाराजनगर, बबुरी, छोटानीपुरवा, हरसिंहपुर, बिनौरा, शंकरगौढ़ी, सरपतहा, नन्तोआ, मुन्नापुरवा, हरसरनपुरवा, तारानगर, पांडेपुरवा, रानीगंज, सिसाइनपुरवा, पचपेड़ी, घमइया चाट, निशातनगर, प्रतागढ़, सुतिया सहित करीब तीस गांवों के मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।          

चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में गठिया और त्वचा संबंधी रोग के अधिक मरीज मिले। इनमें शरीर पर दाने होना, खुजली और दाद आदि रोग प्रमुख रहे। इसके अलावा पेट दर्द, बुखार और पेट संबंधी अन्य रोगों से ग्रसित मरीज भी थे। साथ ही दंत और नेत्र रोगी भी काफी तादाद में मिले। डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों में यह बीमारियां बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने और शुद्ध पानी न मिलने की वजह से हो रही हैं।            

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने अमर उजाला के स्वास्थ्य शिविर की सराहना की है। साथ ही शुद्ध पानी न मिलने की वजह से रोग बढ़ने की जानकारी पर उन्होंने कहा कि वह इसकी जांच जल निगम की टीम भेजकर करवाएंगे। रिपोर्ट मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पानी मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।