00 एड्स पीड़ितों से भेदभाव नहीं, सहयोग करें
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी हिमालय प्राइड में आयोजित शिविर में दंत परिक्षण करते चिकित्सक
  Start Date: 01 Dec 2019
  End Date: 01 Dec 2019
  Location: ग्रेटर नोएडा

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आईटीएस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा और स्थानीय निवासियों के सहयोग से रविवार, 01 दिसम्बर, 2019 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी हिमालय प्राइड में एकदिवसीय स्वास्थ्य एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन सोसाइटी के क्लब हाउस में प्रातः 10 से दोपहर के 2 बजे तक किया गया, इस दौरान कुल 90 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य एवं दंत परिक्षण किया गया, इनमें लगभग 20 बच्चे शामिल थेl 

आईटीएस डेंटल कॉलेज के डॉ. अभिषेक ने बताया कि कई लोगों में पायरिया की शिकायत मिली है। दांतों को ठीक से साफ नहीं करने के कारण वह खराब हो रहे हैं। कई लोगों के कुछ दांत नहीं थे। उन्हें दांत लगवाने की सलाह दी गई है। कुछ के मसूढ़ों में भी दिक्कत मिली। बच्चों के दांतों में भी सड़न देखने को मिली। उन्हें सही से दांत साफ करने की सलाह दी गई है।

डॉ. कृष्णा ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग स्वास्थ्य के प्रति उदासीन होते जा रहे हैं। ज्यादातर लोगों में हाइपरटेंशन और एनीमिया की समस्या थी। जंक फूड के कारण लोगों में खून और विटामिन सी की कमी बढ़ जाती है। शिविर में 29 लोगों के दांतों की सफाई भी की गईl चिकित्सकों ने दांत के साथ-साथ रक्तचाप की जांच भी की। और जरूरतमंद लोगों को उपयोगी दवाइयाँ भी मुफ्त में दी गयीl 

विश्व एड्स दिवस के मौके पर डॉ. अभिषेक और आईटीएस डेंटल कॉलेज टीम की ओर से लोगों को एड्स क प्रति जागरूक किया गया। इससे जुड़ी तमाम भ्रांतियां दूर की गईं। चिकित्सकों ने कहा कि एड्स पीड़ितों के साथ भेदभाव नहीं करें। अपना नजरिया बदलने की जरूरत है। उनका सहयोग करें। आईटीएस डेंटल कॉलेज के सना, सानिया, प्रियंका, आशी, पूजा गुप्ता, इमाम, सद्दाम, सीबी सिंह, सुखबीर के अलावा सोसाइटी निवासी वैभव दीक्षित और नरेश नौटियाल ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Share:

Related Articles:

0