00 कैंसर जांच शिविर में लोगों को मिला समस्या का समाधान
गाजियाबाद के वैशाली स्थित चंद्रा लक्ष्मी अस्पताल में आयोजित कैंसर जाँच शिविर में चेकअप करते डॉ. विष्णु अग्रवाल
  Start Date: 11 Aug 2019
  End Date: 11 Aug 2019
  Location: गाजियाबाद

अमर उजाला फाउंडेशन और भक्ति वेदांत कैंसर अस्पताल की ओर से रविवार, 11 अगस्त, 2019 को गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-4 स्थित चंद्रलक्ष्मी अस्पताल में एकदिवसीय निःशुल्क कैंसर चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें मुंबई से आए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अस्पताल में जांच के लिए सुबह नौ बजे से ही मरीज पहुंचने लगे। एसपी देहात नीरज जादौन ने कैंप का शुभारंभ किया।

इस दौरान चंद्रलक्ष्मी अस्पताल के एमडी डॉक्टर मुकेश कुमार भी मौजूद थे। कैंप में स्थानीय लोगों के साथ ही वेस्ट यूपी के कई शहरों से भी लोग शिविर का लाभ लेने के लिए पहुंचे। इनमें ओरल, ब्लड, ब्रेस्ट, टंग, इंटेस्टाइन आदि कैंसर से पीड़ित मरीज ने डॉक्टरों से परामर्श लिया। शिविर में रोबोटिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. विष्णु अग्रवाल और डॉ. अमोल जाधव ने रोगियों का परीक्षण किया। चिकित्सकों ने कुल 87 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इनमें कई ऐसे भी थे, जिन्हें कैंसर होने का शक था। इस बारे में डॉक्टरों ने उन्हें सही हालात से अवगत कराया। कुछ रोगियों को इलाज के लिए मुंबई बुलाया गया है। 

गुटखा और तंबाकू से दूर रहने की सलाह दी गई 
शिविर के दौरान डॉ. विष्णु अग्रवाल ने कहा कि रोगी समय पर जांच करा लें तो दवाओं और ऑपरेशन के द्वारा कैंसर का उपचार संभव है। जांच शिविर में कई रोगी मुख कैंसर से पीड़ित थे। इसका मुख्य कारण तंबाकू, गुटखा और धूम्रपान बताया गया। उन्होंने लोगों को बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, शराब, तंबाकू का मंजन और सुपारी न खाने की सलाह दी है।

शरीर में एक गांठ से परेशान हूं। अमर उजाला द्वारा कैंप लगाए जाने की जानकारी हुई। डॉक्टर से बात करके पूरी तरह संतुष्ट हूं। अब उन्हें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगी। - ज्योति

मुझे बोलने में परेशानी थी। शक हो रहा था कि गले में कैंसर तो नहीं है। डॉक्टर ने चेक कर बताया कि उन्हें ऐसा कुछ नहीं है। ज्यादा बोलने से भी गले में परेशानी होती है। - राकेश बाला

एक गांठ को लेकर परेशान थी। डाक्टर ने बताया कि हर गांठ कैंसर नहीं होती। इंफेक्शन से भी गांठ बनती है। डॉक्टर से बात करके मेरी परेशानी दूर हुई। - कीर्ति

यह प्रयास गरीबों के लिए खासा लाभकारी है। इस प्रयास से गरीब मरीज भी कैंसर का इलाज कराकर पूरी तरह से स्वस्थ हो सकेंगे। - डॉ. मुकेश कुमार, एमडी, चंद्रलक्ष्मी अस्पताल

Share:

Related Articles:

0