अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चित्र समिति की ओर से बाल फिल्म महोत्सव के तहत दिखाई जा रही बाल फिल्मों के क्रम में गुरूवार, 8 अगस्त, 2019 को नोएडा के सेक्टर- 73 स्थित श्रीराम पब्लिक स्कूल में बाल फिल्म महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में अध्ययनरत 5वीं से 10 वीं तक के बच्चों को 90 मिनट की बाल फिल्म ‘नानी माँ’ दिखाई गई। फिल्म ‘नानी माँ’ देख बच्चे प्रसन्न हुए। फिल्म में बाल कलाकारों और नानी माँ का किरदार बच्चों को बेहद पसंद आया। फिल्म के शुरुआत में ही बच्चों ने फिल्म के गीत ‘जग में होगी कहां हमारे जैसी नानी माँ...’ भी गुनगुनाया।
विद्यालय के प्रबंधक राम निवास यादव ने अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चित्र समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की मनोरंजक और ज्ञानवर्धक फिल्म आगे भी बच्चों को दिखाना चाहेंगे। फिल्म देख बच्चे खुश हुए और खूब ताली बजाई। आशा है कि यह उनके लिए यादगार होगी। बच्चों के साथ शिक्षक ममता नागर, शबीना, निकेश कुमार, राहुल गुप्ता व राजेश यादव आदि ने भी फिल्म देखी।
‘नानी मां’ देखकर बचपन की याद आ गई। बड़े बुजुर्ग जो शिक्षा देते हैं। वह बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस तरह की फिल्म बच्चों ने पहली बार देखी। - मीनाक्षी, शिक्षिका, श्रीराम पब्लिक स्कूल
फिल्म से हमें सीख मिली कि हमें कभी भी लालच नहीं करना चाहिए। हमें खुश रहना चाहिए। - स्मृति, छात्रा
बड़ों का कहना मानना चाहिए। दादी नानी की कहानी से भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। - रोहन, छात्र
नानी मां फिल्म देखकर बहुत मजा आया और नानी की याद भी आई। फिल्म से हमें सीख मिली कि सबके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। - तुषार शर्मा, छात्र