00 करामाती कोट ने समझाया- लालच बुरी बला
अलीगढ़ के खैर, जरारा गांव स्थित लालाराम शर्मा मेमोरियल महाविद्यालय में बाल फिल्म मल्ली देखते गाँव के बच्चे व ग्रामीण
  Start Date: 30 Aug 2019
  End Date: 30 Aug 2019
  Location: अलीगढ़- खैर

अमर उजाला फाउंडेशन व बाल चित्र समिति भारत के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 30 अगस्त, 2019 को अलीगढ़ के खैर स्थित गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माउंट हिल इंटरनेशनल स्कूल और जरारा गांव में बच्चों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बाल फिल्में दिखाई गईं।

गुरुकुल पब्लिक स्कूल में बाल फिल्म करामाती कोट का जादू बच्चों के सिर चढ़कर बोला। फिल्म देखकर बच्चे खुद ही बोल उठे, लालच बुरी बला है। इस मौके पर स्कूल के एमडी मनोज राठी, वाइस प्रिंसिपल सुनीता चौधरी, वैशाली सिंह, प्रमोद शर्मा, एलसी शर्मा, राहुल सिंह, नसीम अहमद ने विद्यार्थियाें को स्वयं पर भरोसा करने और कड़ी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

मंडी के सामने स्थित माउंट हिल इंटरनेशनल स्कूल में कभी पास कभी फेल मूवी दिखाई गई। यह मूवी देख छात्र छात्राओं में फिल्म के किरदार रॉबिन जैसे प्रतिभावान बनने की ललक नजर आई। स्कूल के डायरेक्टर वीरेंद्र तेवतिया, प्रिंसिपल अल्पी भटनागर, रितू बालिया, अल्का पांडे, सपना, भावना, आरती, साधना, बाला देवी, गरिमा, रिंकी, करिश्मा और विमलेश ने भी मूवी देखी। आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करने का संदेश दिया।

जरारा गांव में लालाराम शर्मा मेमोरियल महाविद्यालय में बाल फिल्म मल्ली दिखाई गई। फिल्म में मल्ली एक लड़की है जिसकी अपनी एक अलग दुनिया है। उसकी मूक बधिर दोस्त की आवाज चले जाने से वह बेहद दुखी है। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक जिला पंचायत सदस्य देवीचरन शर्मा, अंकित शर्मा, मोहिता शर्मा, कन्हैयादास, प्राइमरी स्कूल जरारा के प्रिंसिपल लालाराम, अवधेश गिरि गोस्वामी, कुलदीप गिरि, सोनू पंडित, गुड्डा चौहान, अमित पाठक ने भी फिल्म देखी।

Share:

Related Articles:

0