अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चलचित्र समिति की ओर से बृहस्पतिवार, 1 अगस्त, 2019 को नोएडा के सेक्टर-73 स्थित श्याम सिंह स्मारक कन्या इंटर कॉलेज में बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत 6वीं से 9वीं तक की 250 से अधिक छात्राओं को ‘छू लेंगे आकाश’ नामक बाल फिल्म दिखाई गई।
फिल्म में दिव्यांग छात्रा ‘सोनू’ का किरदार बच्चों को बेहद पसंद आया। सोनू पढ़ाई में अव्वल रहने वाली छात्रा है और चिकित्सक बनना चाहती है। लेकिन, उसके दोस्त उसे चिढ़ाते हैं। इसके बाद भी वह हिम्मत नहीं हारती और जीवन में तमाम मुसीबतों का सामना करते हुए कामयाब होती है। अपने आत्मविश्वास और दोस्तों की मदद से पहाड़ पर चढ़ने में कामयाब सोनू के हौसलों को उड़ान मिलती है। फिल्म के अंत में बच्चों ने ‘पर्वत मेरा दोस्त है..’ गीत भी गुनगुनाया।
प्रधानाचार्या गीता शर्मा ने अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चलचित्र समिति के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की रोचक और ज्ञानवर्धक फिल्में देख बच्चे उत्साहित होते हैं और उनमें कुछ अलग करने की चाह जागती है। शिक्षिका दीप्ती सक्सेना ने कहा कि इस उम्र में बच्चे जो सीखते हैं, उसे जीवन भर याद रखते हैं। ऐसी फिल्में बच्चों के मन में गहराई से पैठ बनाती हैं और बेहतरीन सीख भी देती हैं। बच्चों के साथ ही शिक्षिका माला, छाया व प्रीति आदि ने भी फिल्म का आनंद लिया।
‘छू लेंगे आकाश’ बच्चों के दिल को छूने वाली एक बाल फिल्म है। इसे देख छात्राओं का उत्साहवर्धन तो हुआ ही साथ में बच्चों ने गंभीर रहना भी सीखा। - माला वर्मा, शिक्षिका, श्याम सिंह स्मारक कन्या इंटर कॉलेज
फिल्म ‘छू लेंगे आकाश’ देखकर हमने सीखा कि हमें खुद पर विश्वास रखना चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए। - शिवानी यादव, छात्रा
दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। हमें खुद पर भरोसा रखते हुए प्रयासरत रहना चाहिए। हम किसी पर बोझ नहीं। - सुगंध, छात्रा
फिल्म की कहानी रोचक और दिलचस्प है। फिल्म से हमें सीख मिली कि सबके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। - हिमांशी, छात्रा