वाराणसी। अमर उजाला फाउंडेशन और मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 8 जुलाई, 2018 (रविवार) को सनबीम स्कूल, वरुणा में 9 अप्रैल से 30 जून तक अलग-अलग विद्यालयों में हुई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग और कार्यशाला में प्रत्येक विद्यालय से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दो-दो छात्राओं/शक्ति परियों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया गया।
कार्यक्रम में ‘बेटी ही बचाएगी’ थीम पर भावपूर्ण नाटक का मंचन भी किया गया, नाटक के जरिये समाज में खास तौर पर अभिभावकों को संदेश दिया गया कि अपनी बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अवश्य दिलाएं। आज के जमाने में ये ट्रेनिंग डांस क्लास से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर कॉमनवेल्थ गेम्स- 2018 में कराटे चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कोमल भरद्वाज को सम्मानित किया गया। कोमल वर्ष 2017-18 में नेशनल जूनियर कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
गौरतलब हो कि 9 अप्रैल से 30 जून, 2018 तक अमर उजाला फाउंडेशन और मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की ओर से वाराणसी संस्करण के 42 विद्यालयों में 5000 छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियां अपनी रक्षा खुद कर सकें, इतनी सक्षम बनें कि गलत व्यवहार करने वालों का मुकाबला कर सबक सिखा सकें।