00 अमर उजाला फाउंडेशन एवं माथुरवैश्य समाज फरीदाबाद का रक्तदान शिविर
Blood Donation Faridabad

अमर उजाला फाउंडेशन एवं  माथुरवैश्य समाज फरीदाबाद का रक्तदान शिविर

दिनाँक 23 जुलाई को अमर उजाला फाउंडेशन एवं  अखिल भारतीय माथुरवैश्य महासभा की फरीदाबाद शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया सेक्टर 9 स्थित रोटरी ब्लड बैंक में किया गया।

शिविर संयोजक अंकित गुप्ता ने बताया कि शिविर में 20 रक्तवीर आये और 17 रक्तदाताओ ने सफलता पूर्वक रक्तदान किया। सभी रक्तदाता उत्साह से भरपूर थे और सभी ने रक्तदान के बाद संतोष और खुशी जताई। शिविर में मौजूद डॉक्टर निशांत गुप्ता ने सभी को बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर चार महीने पर रक्तदान कर सकता है और एक यूनिट रक्त 3 जिंदगियों के काम आता है।साथ ही थैलीसीमिया के मरीजों को भी रक्तदाताओ द्वारा दान किये गए रक्त पर ही निर्भर रहना पड़ता है। अन्य रक्तदाताओ में संजय गुप्ता,नीलैश गुप्ता ,ओजल खडेलवाल,अनिरुद्ध त्रिपाठी, स्मिता त्रिपाठी, किशोर कुमार, कमल कुमार, तुषार कुमार ,अभिषेक मित्तल, सौरभ खरे,निखिल गोयल, शैफाली,योगेश आदि प्रमुख रहे।

Share:

Related Articles:

0